Site icon WC News

गायघाट के जाता में दूध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड का लाभांश वितरण समारोह। किसानों को किया गया लाभांश वितरण

मुज़फ्फरपुर: गायघाट के जाँता में सतनाम दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लि० का छठम लाभांश वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को वर्ष 2015-16 एवं 2016-17 का लाभांश वितरण किया गया।

कार्यक्रम का श्री गणेश तिमुल अध्यक्ष नागेश्वर राय, सतनाम दुग्ध उ० स० के अध्यक्ष देवनन्दन साह, उपाध्यक्ष वैद्यनाथ राय, सचिव वीरबहादुर राय, श्यामनन्द राय, राजद नेता सुरेंद्र कुमार शोले ने दीप प्रज्वलित कर के किये। उसके बाद सभी अतिथि व किसानों ने कृष्ण भजन गाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।

संबोधन के कड़ी में श्यामनन्दन राय ने पशुओं व किसानों के संबंध को बताया वहीं उमाकांत ठाकुर ने पशुओं व किसानों से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अमृत रूपी दूध जो कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में पहुँचती इसका श्रेय आप सभी किसानों को ही जाता है। उन्होंने आगे कहा कि पशुओं के ATM में हानि या घाटा कभी नहीं होती है।

बता दें कि कुल 162 किसानों के बीच 5,52,823 रु० का लाभांश वितरण हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नागेश्वर राय (अध्यक्ष, तिमुल मुज़०), अरविन्द कुमार (प्रबंध निदेशक, तिमुल मुज़०), उपप्रबंधक उमाकांत ठाकुर, अवनीश कुमार, सतीश प्र० सिंह, सतनाम दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लि० के अध्यक्ष देवनन्दन साह, उपाध्यक्ष वैद्यनाथ राय, सचिव वीरबहादुर राय, निदेशक मंडल के सदस्य श्यामनन्दन राय, नंदकिशोर राय, मुकेश राम, विजय कुमार, कामेश्वर सिंह, विजय यादव, योगेंद्र महतो, जानकी देवी, संजू देवी, इंदु देवी व किसान मौजूद रहे।

Exit mobile version