मुज़फ्फरपुर: सुस्ता में 15 महीनों से नहीं मिल रही है राशन, जनता ने जताई नाराज़गी

325

मुज़फ़्फ़रपुर: गायघाट प्रखंड क्षेत्र के सुस्ता पंचायत के ग्रामीणों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय में जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का कहना है कि डीलर बीते 15 महीने से राशन नहीं दे रहे हैं। पैक्स अध्यक्ष पन्नीलाल राय को पंचायत के चार वार्ड के कार्डधारियों की राशन किरासन आवंटन किया जाता है। धरना-प्रदर्शन के नेतृत्व कर रहे अजय कुमार ने बताया कि वार्ड संख्या 1में 32 कार्डधारियों को लगभग 15 महीने से राशन नहीं मिल रहा है। वार्ड संख्या 4 में 4 महीने से लोग राशन से वंचित हैं, और वार्ड संख्या 9 एवं वार्ड 10में नवम्बर दिसंबर व जनवरी तक का राशन नहीं मिला है। कार्डधारक गीता देवी बताया की डीलर अनाज देने से इनकार कर दिया है साथ ही धमकी दिया जा रहा है कि जहां जाना है जाओ हम राशन नहीं देंगें । बता दें कि गत सप्ताह प्रखंड क्षेत्र में बिहार खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी औचक निरिक्षण किया था। इस दौरान राशन किरासन संबंधित लोगों से शिकायतें सुनने के बाद सभी जविप्र दुकानदारों को चेतावनी दिया था की किसी भी तरह के शिकायत नहीं होनी चाहिए अन्यथा शिकायत संबंधित डीलरों पर त्वरित कार्यवाही की जायेगी ।

वहीं 1 फरवरी को बीडीओ सह प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी जविप्र दुकानदारों के साथ बैठक आयोजित किया गया था । बैठक में सभी डीलरों की सख्त हिदायतें दिया गया था कि किसी भी तरह के राशन किराशन संबंधित शिकायत आने पर उक्त डीलरों के खिलाफ कार्रवाई किया जायेगा । धरना-प्रदर्शन कारियों में सविता देवी, मु. कमली देवी, रानी देवी, कबूतरी देवी, उर्मिला देवी, जसिया देवी, सीता देवी, मु. शीला देवी बुतनी देवी सुबोध राम जगलाल राम मालती देवी मु. मंजू देवी उमेशी राम सहित चार दर्जन से अधिक लोग उपस्थित थे