यह घटना पटना के सिपारा क्षेत्र की क्षेत्र की है। सिपारा में इंडियन ऑयल डिपो के पास से गुजर रही एक पाइपलाइन में सुबह करीब 5:00 बजे एक छेद हो गया। जिसके कारण देखते ही देखते करीब 500 मीटर की एरिया डीजल से भर गया। डीजल के बहने की सूचना जब ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीणों मे होर मच गया और ग्रामीणों ने डीजल उठना शुरू शुरू कर दिया। यह घटना एलएंडटी कंपनी द्वारा नमामि गंगे प्रोजेक्ट में सीवरेज के चल रहे काम में लापरवाही के कारण हुई। इस घटना में अब तक कितना का नुकसान हुआ है इसका कोई अंदाजा नहीं लगाया गया है। इंडियन ऑयल सिपारा के स्टेशन मैनेजर अभय किशोर ने कहा कि नुकसान का आकलन करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
करीब 2 घंटे तक बहता रहा डीजल और लूटते रहे लोग…
