CM नीतीश के बैठक में शामिल नही होंगे PK

220

पटना: 28 जनवरी को पटना के एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) समेत जेडीयू के तमाम दिग्गज नेताओं की बैठक बुलाने जा रहे हैं. इसमें सभी सांसद और विधायक के साथ पार्टी के पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे. ऐसे में सबकी नजरें अब इस बात पर टिकी हैं कि क्या इस बैठक में जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) शामिल होंगे या नहीं. इस बीच सूत्रों से खबर है इसमें प्रशांत किशोर शामिल नहीं हो रहे हैं. जाहिर है अगर ऐसा होता है तो ये जेडीयू के लिए एक बड़ी बात होने जा रही है क्योंकि पीके विख्यात राजनीतिक रणनीतिकार माने जाते हैं और उनका पार्टी की अहम मीटिंग से दूर रहना एक नए राजनीति का संकेत भी दे रही है.

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि बीते दिनों प्रशांत किशोर द्वारा की गई कुछ टिप्पणियों से न सिर्फ पार्टी असहज महसूस कर रही है बल्कि स्वयं नीतीश कुमार भी कई बार दुविधाजनक स्थिति झेल चुके हैं. ऐसे में प्रशांत किशोर का बैठक से बाहर रहना जेडीयू और बिहार की राजनीति के लिए अहम बात होगी.