अनुस्तप मजूमदार और श्रीवत्स गोस्वामी की साझेदारी, संभाली बंगाल की पारी…

460

कोलकाता। अनुस्तप मजूमदार (नाबाद 94) की शानदार पारी और उनकी श्रीवत्स गोस्वामी (59) के साथ पांचवें विकेट के लिए 117 रन की शतकीय साझेदारी की बदौलत बंगाल ने दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ए और बी ग्रुप मुकाबले के पहले दिन सोमवार को पांच विकेट पर 286 रन का सम्मानजनक स्कोर बना लिया।

ईडन गार्डन मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करना का फैसला किया। बंगाल की शुरुआत खराब रही और उसने 100 रन तक अपने चार विकेट गंवा दिए। अभिषेक रमन नौ रन बनाकर सिमरजीत सिंह का शिकार बने। लेफ्ट आर्म स्पिनर विकास मिश्रा ने काजी सैफी (9) और कप्तान मनोज तिवारी (7) को पवेलियन भेजा।

कौशिक घोष ने 122 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 46 रन बनाये लेकिन कुलवंत खेजरोलिया ने उन्हें आउट कर मेजबान टीम का स्कोर चार विकेट पर 100 रन कर दिया। मजूमदार और गोस्वामी ने इसके बाद मोर्चा संभाला और पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर बंगाल को संकट से उबार लिया।

givni_ad1

विकेटकीपर गोस्वामी ने 84 गेंदों पर 59 रन में 10 चौके लगाए। गोस्वामी का विकेट 217 के स्कोर पर गिरा। मजूमदार ने फिर शाहबाज अहमद (नाबाद 39) के साथ छठे विकेट की अविजित साझेदारी में 69 रन जोड़कर बंगाल को दिन की समाप्ति तक 286 रन तक पहुंचा दिया। मजूमदार 178 गेंदों पर नाबाद 94 रन में 14 चौके और शाहबाज 65 गेंदों पर नाबाद 39 रन में आठ चौके लगा चुके हैं।

दिल्ली की तरफ से विकास मिश्रा ने 78 रन पर तीन विकेट, खेजरोलिया ने 54 रन पर एक विकेट और सिमरजीत ने 62 रन पर एक विकेट लिया।