Site icon WC News

आतंकी उस्मान को पीओके में दफनाया,लंदन ब्रिज हमले में मारे गए थे…

Landon terrorist attack

Landon terrorist attack

कुछ दिनों पहले लंदन में आतंकवादी हमले के दौरान मारे गए पाकिस्तानी मूल के आतंकी उस्मान खान को पीओके स्थित उसके पैतृक गांव में दफनाया गया।

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के जनरल मैनेजर और जनसंपर्क अधिकारी अब्दुल हफीज ने बताया कि उस्मान खान का शव लंदन से इस्लामाबाद लाया गया था, जिसे शुक्रवार को उसके परिवार को सौंप दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार उस्मान खान के रिश्तेदारों ने उसके शव को पीओके के कोटली में दफनाया ।

उस्मान खान 28 साल का था।

आतंकी उस्मान खान ने 29 नवंबर को लंदन ब्रिज पर चाकू लेकर कोहराम मचा दिया था।

इस हमले में उस्मान ने पांच लोगो पर हमला किया था जिसमे दो लोग मारे गए थे और घायल हुए थे।

घटना की सूचना मिलते ही ब्रिटेन की एंटी टेरर पुलिस वहां पहुंच गई और पांच मिनट में वही पर आतंकी उस्मान को ढेर कर दिया।

उस्मान खान पर सात साल पहले लन्दन स्टॉक एक्सचेंज में बमबारी करने और पीओके में अपने परिवार के स्वामित्व वाली जमीन पर आतंकवादी प्रशिक्षण केंद्र बनाने के लिए जेल भेजा गया था।

उस्मान पिछले साल दिसंबर में पेरौल पर जेल से छूटा था, लेकिन उसकी निगरानी एलोक्ट्रॉनिक टैग के जरिये किया जा रह था।

Exit mobile version