Site icon WC News

चौधरी चरण सिंह एवं रामवृक्ष बेनीपुरी की जयंती मनायी गयी…

Report By: Mukesh kumar

कुढनी प्रखण्ड स्थित केरमा के राज कॉम्प्लेक्स सभागार में युवा राजद नेता-सह-मुखिया प्रतिनिधि श्री शंकर कुशवाहा के द्वारा “चौधरी चरण सिंह” एवं “कलम के जादूगर रामवृक्ष बेनीपुरी” की जयंती संयुक्त रूप से मनायी गयी।

श्री कुशवाहा ने कहा कि चौधरी चरण सिंह भारत के महान व्यक्तित्व थे,उन्होंने किसानों के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए तथा भारत के प्रधानमंत्री के पद तक अपने आपको स्थापित किए।

साहित्य के क्षेत्र में रामवृक्ष बेनीपुरी का नाम महान शख्सियत के रुप में जानी जाती है।उनके लेखनी से प्रभावित होकर ही उन्हें कलम के जादूगर के संज्ञा से सुशोभित किया गया है।

ऐसे महान पुरुषों को कोटि-कोटि नमन।

मौके पर अनवारुल हक,वीर कुमार, मो कलाम, गजेन्द्र राम,शम्भु पंडित, कमलेश चौधरी, सुबोध झा,दिलीप पासवान, शंकर साह,राजेश कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित हुए।

कुढनी प्रखण्ड स्थित केरमा के राज कॉम्प्लेक्स सभागार में युवा राजद नेता-सह-मुखिया प्रतिनिधि श्री शंकर कुशवाहा के द्वारा “चौधरी चरण सिंह” एवं “कलम के जादूगर रामवृक्ष बेनीपुरी” की जयंती संयुक्त रूप से मनायी गयी।

Exit mobile version