Site icon WC News

बंदरा प्रखंड में सांसद अजय निषाद ने गांधी संकल्प यात्रा को लेकर पदयात्रा की

gandhi sankalp yatra

मुजफ्फरपुर के बांद्रा प्रखंड में सांसद अजय निषाद समेत दर्जनों बीजेपी कार्येकर्ताओ ने गांधी संकल्प यात्रा को लेकर गुरुवार को पदयात्रा की।

पदयात्रा की शुरुआत मुत्तलूपुर के खगेश्वरनाथ मंदिर परिसर से की गई। पदयात्रा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बैजनाथ पाठक के द्वारा किया गया। यह यात्रा मुत्तलूपुर से तेपरी, शंकरपुर, शिवनगर, पटसारा, सखोड़ा एवं कई क्षेत्रों में की गयी।

संसद माननिये अजय निषाद बताये की इस यात्रा का मुख्य महात्मा गाँधी सपनो का साकार करना हैं। गांधी के सपनों को साकार कर स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज एवं देश का निर्माण करना है। सांसद ने बताया कि मोदी के संकल्प कार्य का रिस्पांस मिल रहा है।

सांसद निषाद ने घर-घर जाकर लोगों से स्वच्छता अपनाने, खादी का उपयोग करने जल का संरक्षण करने का अनुरोध किया। उन्होंने सिंगल उसे प्लास्टिक से हो रहे हानि को भी लोगो को बताया।

इस पदयात्रा के दौरान कई जगहों पर लोगों ने सांसद श्री अजय निषाद का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इसी दौरान श्री निषाद ने महेशपुर में मुखिया स्वर्गीय राजेंद्र साहनी के प्रतिमा पर माला अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्व० राजेंद्र साहनी

इसी दौरान शाम 6 बजे सखोड़ा में सांसद अजय निषाद ने कार्येकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित किया। इस मंच का संचालन रजनीश कुमार राजन एवं अरुण पंडित कर रहे थे वही श्री पाठक जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

पदयात्रा में दर्जनों बीजेपी कार्येकर्ता शामिल थे।

इस गांधी संकल्प यात्रा में जिला प्रवक्ता पंकज सिंह, राजीव कुमार, जिला मंत्री राजकिशोर चौधरी, महामंत्री संजय कुमार, गुलाब ठाकुर युवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार, प्रवीण कुमार, रजनीश कुमार राजन, अरुण पंडित, गोपाल शर्मा, फेकू राम, श्याम किशोर, कृष्ण कुमार तिवारी, मनोहर कुमार, सहदेव पांडे, रमन त्रिवेदी, अशोक सिंह, राजेंद्र साहनी समेत दर्जनों बीजेपी कार्येकर्ता शामिल थे।

Exit mobile version